मेरठ में शास्त्री नगर स्थित सेक्टर आठ में एक मुस्लिम युवक के साथ नाबालिग हिंदू युवती कमरे मौजूद थी। दो टि्वटर हैंडल से लव जिहाद का आरोप लगाकर वीडियो अपलोड कर दी गई। जिसका पता चलते ही हिंदू संगठन के कार्यकर्ता और संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिसकर्मियों के सामने लोगों ने वीडियो बनाया गया और वायरल कर दिया गया।
इस प्रकरण में युवती के पिता ने तहरीर देने से मना कर दिया। जिसके बाद सेंट्रल मार्केट चौकी इंचार्ज की ओर से वीडियो वायरल करने वाले दो टि्वटर हैंडल पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।
नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर सेक्टर आठ में मुस्लिम व्यक्ति का मकान है। जिसमें उसका भतीजा रहता है। बीते रविवार को युवक एक युवती को लेकर आया था। जो नाबालिग थी। तभी उनका वीडियो बनाकर दो सोशल मीडिया हैंडल से अपलोड कर दिया गया। जिसमें दावा किया कि लव जिहाद के मामले में युवक अपने साथ युवती को लेकर आया है। उसके साथ गलत काम कर रहा है। कुछ देर में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ संबंधित थाने की पुलिस पहुंच गई। पुलिस के सामने युवक व युवती के साथ अभद्रता की गई। तभी युवती का मोबाइल छीनकर उसके परिवार को सूचना दी गई।
हंगामा बढ़ने पर पुलिसकर्मी दोनों को थाने लेकर आ गए। पुलिस के अनुसार जांच में पता चला कि युवक और युवती गढ़मुक्तेश्वर स्थित एक स्कूल में पढ़ाई करते हैं। वे नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। इसके बाद युवती के पिता ने तहरीर देने से मना कर दिया। लेकिन पुलिस ने वीडियो वायरल करने वाले दो टि्वटर हैंडल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस का कहना है कि वीडियो बनाने वाले और व्हाट्सएप ग्रुप पर वायरल करने वाले लोगों को चिन्हित कर लिया गया है। इनकी पुष्टि करने के बाद मुकदमे में नाम बढ़ा दिए जाएंगे। माहौल खराब करने के मकसद से वीडियो वायरल की गई थी।