मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में आजाद नगर से किशोर को अपहरण कर ले जा रहे तीन आरोपियों को किशोर के परिजनों ने पकड़कर जमकर पिटाई कर दिया। इसके बाद पुलिस को सौंप दिया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र स्थित आजाद नगर निवासी 7 वर्षीय असद बुधवार देर रात अपने परिवार वालों के साथ घर के आंगन में सोया हुआ था। गेट खुला होने के कारण बाइक सवार दो अज्ञात बदमाश घर में घुसकर असद को उठाकर ले जाने लगे। असद की आंख खुली तो असद ने शोर मचा दिया। लेकिन तब तक आरोपी असद को अपनी स्कूटी पर बैठा चुके थे।बदमाश को लेकर भागने का प्रयास करने लगे। इस दौरान असद के परिवार वालों ने आरोपियों का पीछा करके आरोपियों को लिसाड़ी गेट चौराहे पर पकड़ लिया। आरोपियों की पिटाई के बाद मामले की जानकारी पुलिस को दे दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई है।
लिसाड़ी गेट थाना पुलिस का कहना है कि मामला अपहरण से संबंधित नहीं है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।