मेरठ में मंगलवार को 6 जिलों के किसान जुटेंगे। किसान विभिन्न मुद्दों पर एक साथ बैठकर पंचायत करेंगे। मेरठ कमिश्नरी पार्क में किसानों की पंचायत होगी। पंचायत में किसानों के बिजली, गन्ना बकाया और फसलों के समर्थन मूल्य पर चर्चा होगी। साथ ही आगे की रणनीति बनाई जाएगी। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक पंचायत का आयोजन इस बार मेरठ में किया जा रहा है। भाकियू अराजनैतिक के पदाधिकारी विनोद जिटौली ने बताया कि किसान बहुत परेशान है। गांवों में बिजली नहीं आ रही। बिजली कटौती हो रही है लेकिन किसान का बिजली बिल लंबा चौड़ा आ रहा है। फसलों का समर्थन मूल्य सरकार बढ़ा नहीं रही। गन्ना मूल्य भुगतान भी नहीं मिला है। सरकार ने जो वादा किया था उसके अनुसार मिलों से भुगतान नहीं मिल रहा। किसान परेशान हैं। इन सभी मुद्दों पर पंचायत में चर्चा होगी।पंचायत में मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, नोएडा, शामली, बुलंदशहर के किसान पहुचेंगे। पूरे मंडल की बैठक होगी।