मेरठ । एक बार फिर उत्तर प्रदेश पुलिस  चर्चाओं का विषय बनी हुई है, लेकिन इस बार पुलिस के ऊपर कोई आरोप नहीं लगा है। इस बार पुलिस की चर्चा में होने की वजह है उनकी मानवता है। दरअसल बीच सड़क में एक व्यक्ति की बोरी में भरी हुई दाल बिखर गई तो खुद खाकी वर्दी धारी सड़क पर उतर कर अपने हाथों से दाल को समेटते हुए नजर आए और फिर समेटकर बोरे में भरकर इस दाल को उसके मालिक को देकर सकुशल रवाना किया।

दरअसल, मेरठ के थाना परतापुर पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी बीच फ्लाईओवर के पास एक बुजुर्ग मोटरसाइकिल पर एक बोरे में दाल भरकर ले जा रहा था। वहीं, अचानक बुजुर्ग की दाल सड़क पर बिखर गई। इसके बाद बुजुर्ग सड़क किनारे बाइक रोककर दाल समेटने में लग गया। इसी दौरान वहां से गुजर रहे पुलिसकर्मियों की नजर उस पर पड़ी।

PunjabKesari

जिसे देख थाना इंचार्ज रामफल सिंह के दिल में दया आ गई और वो सड़क पर बिखरी दाल समेटने में बुजुर्ग की मदद करने लग गए। उन्हें देख कर बाकी के पुलिसकर्मी भी सड़क पर बिखरी हुई दाल को समेटने में लग गए। थोड़ा-थोड़ा कर सभी पुलिसकर्मियों ने इस दाल को समेटकर बोरे में भरा और फिर इस दाल को उसके मालिक को सौंपकर सकुशल रवाना कर दिया।

PunjabKesari

 

PunjabKesari

इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी सड़क पर बिखरी दाल समेटते हुए साफ नजर आ रहे है। पुलिस के इस कार्य की जहां हर तरफ प्रशंसा हो रही है। वहीं, इंस्पेक्टर परतापुर रामफल सिंह का कहना है कि बुजुर्ग की दाल सड़क पर बिखर गई थी, इंसानियत के नाते पुलिस का जो फर्ज था वह निभाया है। मेरठ पुलिस की यह वायरल वीडियों बाकी पुलिसकर्मियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बन रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights