कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर मेरठ में सोमवार को बड़ी बैठक हो रही है। बैठक प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और DGP विजय कुमार लेंगे। प्रमुख सचिव और डीजीपी पुलिस, प्रशासनिक अफसरों के साथ कांवड़ यात्रा की तैयारियों पर चर्चा करेंगे। बैठक में 4 प्रदेशों के पुलिस, प्रशासनिक अफसर भी मौजूद रहेंगे। बैठक के लिए प्रमुख सचिव और डीजीपी मेरठ पहुंच चुके हैं। आयुक्त सभागार में बैठक होगी। बैठक में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा और दिल्ली के अफसर भाग लेने पहुंचे हैं। आसपास के जिलों के डीएम, एसएसपी भी शामिल हुए हैं।
यह पूरी बैठक कांवड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा के लिए है। ताकि कांवड़ यात्रा शांतिपूर्वक तरीके से भव्यता के साथ हो जाए। बैठक के बाद डीजीपी औघड़नाथ मंदिर में भोलेनाथ के दर्शन करने भी जाएंगे। कांवड़ गंगनहर पटरी मार्ग को भी निरीक्षण करेंगे। साथ ही वहां शिवभक्त कांवड़ियों के लिए व्यवस्थाएं देखेंगे। इसके बाद दिल्ली से देहरादून तक हाईवे का मुआयना भी करेंगे। बता दें कांवड़ यात्रा के लिए यह सबसे भीड़भाड़ वाला रूट है। दिल्ली से यूपी होते हुए उत्तराखंड में कांवड़िए इसी रूट से एंट्री करते हैं।
4 जुलाई से इस रूट पर बड़े वाहनों को बंद करने की तैयारी भी चल रही है। रूट डायवर्जन का प्लान भी तैयार हो रहा है। मेरठ से सटे जिलों की सीमाओं पर भी कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारियों की समीक्षा करेंगे, मुआयना करेंगे।
बता दें कि इस बार कांवड़ यात्रा में पहचान पत्र लेकर चलना अनिवार्य किया गया है। साथ ही डीजे पर प्रतिबंध हटाया गया है। पुलिस खुद डीजे के साउंड को कंट्रोल करेगी। 15 जुलाई को शिवरात्रि है। वहीं 12 फीट की कांवड़ को लेकर चलने पर बैन लगाया गया है।