तिरुपति बालाजी दर्शन करने जा रहे टीपीनगर निवासी दंपति की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे स्थानीय पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।
टीपीनगर थाना क्षेत्र की कमला नगर निवासी 37 वर्षीय आशीष गोयल पुत्र श्री कृष्ण अवतार गोयल अपनी पत्नी 36 वर्षीय ज्योति गोयल और सात वर्षीय बेटे शिवेन के साथ दोस्त की गाड़ी से तिरुपति बालाजी दर्शन करने जा रहे थे। तिरुपति बालाजी मंदिर से 10-12 किलोमीटर पहले ही उनकी कार में पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से सात वर्षीय बेटा सीवेन कार से बाहर गिर गया, जबकि हादसे में आशीष गोयल और ज्योति गोयल की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही बच्चे को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।