फलावदा स्थित विवान ग्रुप ऑफ एजुकेशन की विद्या संस्कार एकेडमी में प्रथम जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें एकादमी के कक्षा 1 से 11 वीं तक के छात्र /छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ वर्तमान में भारतीय सेना में सूबेदार पद पर तैनात अंकित कुमार ने फीता काटकर किया। अंकित कुमार भारतीय सेना में ताइक्वांडो कोच व ड्रैगन ताइक्वांडो एकेडमी के हैड भी है। जिला स्तरीय इस प्रतियोगिता में विद्या संस्कार एकेडमी के लगभग 70 बच्चों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ सुबह दस बजे सामाजिक कार्यकर्ता आशीष ने माता सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके किया। प्रतियोगिता लगभग तीन घंटे तक चली, जिसमें 31 बच्चों ने गोल्ड, 25 सिल्वर तथा 15 ब्रोंज प्राप्त किए।
गोल्ड मेडल प्राप्त बच्चों के बीच फाइनल राउंड की प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें कक्षा 10 से नैंसी (महिला ) व कक्षा 11 से युगांक जाखड़ (पुरुष) बेस्ट फाइटर अवार्ड के लिए चुना गया। सूबेदार अंकित कुमार व आशीष ने दोनों बच्चों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। सूबेदार अंकित कुमार ने बच्चों को आगामी राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए गोल्ड मेडल व बेस्ट फाइटर को मेहनत से तैयारी करने की सलाह के साथ टिप्स दिए।
विद्यालय के एमडी कुलदीप सैनी ने बच्चों के खेल में रुचि तथा खेल में भविष्य के लिए नए आगामी खेलो (कबड्डी, टेनिस व वॉलीबॉल) का शीघ्र प्रारंभ करने की घोषणा की तथा साथ ही बच्चों को नेशनल स्तर तक पहुंचाने के लिए प्रेरित भी किया। विद्यालय कोच प्रदीप गोला व मैच रेफरी, विद्यालय स्टाफ जावेद, सविता, दिव्यांशी, साजमा, नरेश, कोशिंदर,अमित, शिव निशु, सारिका आदि का योगदान रहा।