मेरठ में होर्डिंग को लेकर सपा कार्यालय पर हुई कहासुनी मामले में मनोज चपराणा पर गाज गिरी है, उन्हें जिला महासचिव पद से हटा दिया गया है। इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने पत्र जारी किया है।
जेल रोड स्थित सपा कार्यालय पर लगाए गए एक हॉर्डिंग पर जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी का फोटो न होने पर 27 जनवरी को को सपाइयों में कहासुनी हुई थी। इनका आठ मिनट 42 सेकंड का एक वीडियो भी वायरल हो हुआ था, जिसमें जिलाध्यक्ष की मौजूदगी में सपाई आपस में एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते नजर आ रहे थे। इस मामले से जिलाध्यक्ष ने पार्टी हाईकमान को अवगत कराया था।