मेरठ के राली चौहान गांव के पास मेडा की टीम ने अवैध कालोनियों को ध्वस्त किया। मंगलवार को मेरठ विकास प्राधिकरण की टीम इलाके में पहुंची। यहां बन रही अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया। राली चौहान मार्ग वही रास्ता है, जहां करंट से 6 कांवड़ियों की मौत हुई थी। दुर्घटना का बड़ा कारण यहां बन रही अवैध कॉलोनियां भी थीं।
मेरठ के भावनपुर थाना स्थित राली चौहान मार्ग पर बनी अवैध कॉलोनी पर मंगलवार को उसी जगह पर मेरठ विकास प्राधिकरण का बुलडोजर चला जहां गांव राली चौहान निवासी छह कांवड़ियों की हाईटेंशन लाइन की चपेट मे आने से मौत हो गई थी। बता दें कि हादसे के दौरान कांवड़ यात्रा को अवैध कॉलोनी में निमार्ण के लिए मंगाए गए सड़क किनारे लगे ईंटों के ढेर से बचाने के चक्कर में छह कांवड़ियों की मौत हुई थी, जिसके चलते मंगलवार को एमडीए से जोनल अधिकारी सहित टीम मौके पर पहुंचे और कार्रवाई कराई गई। मेरठ प्राधिकरण की टीम ने बुलडोजर से यहां बन रही अवैध काॅलाेनियों को ध्वस्त कर दिया।