मेरठ में दिनदहाड़े ज्वैलर्स के यहां लूट की वारदात हुई है। बेगमपुल के गोपाल द हट्‌टी ज्वैलरी के शोरूम में दिनदहाड़े बदमाश घुसे और तमंचा, चाकू के बल पर लाखों रुपए की ज्वैलरी और कैश लूटकर ले गए हैं। शोरूम संचालक राजीव कपूर पुत्र मनमोहन कपूर निवासी तिलक रोड ने बताया कि दो नकाबपोश दुकान में घुसे। तमंचा और चाकू दिखाकर उन्हें कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद लूट कर चले गए हैं।

बाद में राजीव कपूर ने शोर मचाकर आसपास के दुकानदारों को बुलवाया। उन्होंने आकर राजीव को खोला और घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर भारी पुलिसबल और व्यापारी भी मौजूद हैं। सबसे बड़ी बात कि जिस वक्त वारदात हुई तब दुकान से महज 100 मीटर की दूरी बेगमपुल चौराहे पर एडीजी, आईजी और एसएसपी स्वयं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे थे। पुलिस अफसरों की मौजूदगी की चंद कदम की दूरी पर बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए हैं।

दुकान संचालक राजीव कपूर ने बताया कि दुकान पर राजीव, उनका छोटा भाई अमन और नौकर वंश रहते हैं। जिस वक्त वारदात हुई तब राजीव दुकान पर अकेले थे। भाई अमन डेंटिस्ट के यहां चैकअप कराने गया था। नौकर वंश बैंक गया था। तभी दो नकाबपोश दुकान में घुसे। एक के हाथ में जंग लगा तमंचा और दूसरे के हाथ में जंग लगा चाकू था। दोनों ने चाकू, तमंचा दिखाकर राजीव कपूर को कमरे में बंद कर दिया। बदमाश अपने साथ रस्सी का गोला लाए थे। इस रस्सी से उन्होंने राजीव को बांध दिया। इसके बाद दुकान में माल लूटा और भाग गए। बाद में किसी तरह राजीव ने शोर मचाया तो आसपास के दुकानदार पहुंचे और पुलिस को सूचित किया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights