पश्चिमी यूपी के कुख्यात माफिया बदन सिंह बद्दो के करीबी राहुल छाबड़ा की अवैध संपत्ति पर आज बुलडोजर चलेगा। राहुल छाबड़ा ने जगन्नाथपुरी में सरकारी जमीन को कब्जाकर इस पर गोदाम खड़ा कर दिया है। यह जमीन मेरठ विकास प्राधिकरण मेडा की है। आज मेडा की टीम पुलिस, प्रशासन की मदद से अपनी इस जमीन पर कब्जा लेगी और अवैध निर्माण को ध्वस्त करेगी। शुक्रवार दोपहर मेडा की टीम यहां जाकर जमीन पर कब्जा लेगी। बताया जा रहा है कि बद्दो के करीबी राहुल छाबड़ा ने इस सरकारी जमीन को घेरकर इस पर गोदाम बनाया है। बता दें कि बदन सिंह बद्दो 5 लाख का इनामी है। लंबे समय से फरार चल रहे बद्दो को यूपी पुलिस खोज रही है लेकिन वो मिल नहीं रहा। राहुल छाबड़ा बद्दो का नजदीकी है। मेरठ विकास प्राधिकरण मेडा अपनी इस जमीन पर कब्जा लेगा।