मेघालय के री-भोई जिले में शुक्रवार को सेना के एक जवान को भारी मात्रा में गोला-बारूद और जानवरों के अवशेषों के साथ गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने उसकी पहचान एक ‘‘कुख्यात अंतरराज्यीय अपराधी’’ के रूप में की और कहा कि यह गिरफ्तारी ‘‘हमारे राज्य को निशाना बनाने वाली नापाक ताकतों’’ के लिए एक झटका है।
री-भोई के पुलिस अधीक्षक (SP) गिरि प्रसाद ने बताया, ‘‘उसके कब्जे से जब्त किए गए सामानों में 1,001 राउंड एके-47, सात एलएमजी 7.62 गोला-बारूद, 14 इंसास 5.56 गोला-बारूद, एक हथगोला, एक मैगजीन और तीन एके-47 मैगजीन शामिल हैं।’’