सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव मुसलमानों को भाजपा का डर दिखा कर वोट लेते है। जब बात अधिकार की आती है तो वह मुकर जाते है। राजभर ने शिवपाल यादव को लेकर कहा कि वह बहुत जल्द बीजेपी में शामिल होने वाले है। वह पहले भी एनडीए के साथ तीन साल बीता चुके है। उन्हें अपनी चिंता करनी चाहिए हमारी चिंता नहीं। भाजपा से नाराजगी के सवाल पर राजभर ने साफ करते हुए कहा कि ये गलत खबरें चलाई जा रही है। बताया जा रहा था  कि राज्यसभा के नामांकन में नहीं  पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि जबकि सही बात ये है कि मेरा कार्यक्रम था इसलिए मैं नहीं पहुंच सका।

राजभर ने कहा कि मैं एनडीए में शामिल हूं और 2024 में मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए संघर्ष कर रहा हूं।  जब इंडिया गठबंधन बना था उसके दूसरे दिन  ही मैने दो लाइन का दोहा बनाकर बता दिया था कि विरोधियों ने ठाना है कि मोदी जी को पीएम बनाना है। राजभर ने कहा कि कुछ लोग हटकर कुछ सटकर पीएम मोदी का समर्थन कर रहे है। उन्होंने कहा कि नीतीश जी से हमारी बात हुई थी जयंत जी से भी हुई थी। उन्होंने जून में ही हमें बताया था कि हम एनडीए में शामिल होंगे।

राजभर ने अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा ने पीडीए का नारा दिया है।  20 प्रतिशत मुसलमान सपा के पक्ष में वोट करता है लेकिन सपा ने उन्हें समाजवादी पार्टी ने धोखा दिया है। राज्यसभा में एक भी  मुसलमान को प्रत्याशी नहीं बनाया है। इससे पल्लवी जी का स्वाभिमान जगा है।  उन्होंने बताया कि मुसलमानों का हक मारा जा रहा है।  सपा वोट तो ले लेती है लेकिन जब हिस्सा देनेकी बात आती है तो पिछड़ो का हिस्सा लूटते है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 1531 थाने है जिन पर यादव दरोगा सिपाही मिलेंगे लेकिन पिछड़े वर्ग की अन्य जातियों के लोग नही है।  27 प्रतिशत आरक्षण पिछड़ो के लिए है न कि सिर्फ एक जाति के लिए आरक्षण नही बना है। ये मुसलमानों को गुमराह कर वोट लेते है। अब मुसलमान भी समझ चुका है। तीसरी बार पीएम मोदी को प्रधान मंत्री बनाएंगे।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights