पंजाब। सूफी गायिका ज्योति नूरा की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। जानकारी के अनुसार अब गायक और सांसद हंसराज हंस के भाई परमजीत हंस ने भी गायिका के खिलाफ एक वीडियो जारी की है। इस वीडियो में परमजीत हंस ने कहा कि फैंस के साथ बदतमीजी करने वालों का बायकॉट कर देना चाहिए। ज्योति नूरां एक बदमाश है और यह उन्होंने साबित कर दिया है। उन्होंने लोगों से अपील करते कहा कि वे भी वीडियो बनाकर जारी करें और जहां भी ज्योति नूरां का शो हो उसका बायकॉट करें। इतना ही नहीं उन्होंने ज्योति के निजी जीवन पर भी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि न जाने ज्योति के कितने पति और बॉयफ्रेंड हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जो संगीत प्रेमी अपनी कला को प्यार करने वालों की इज्जत नहीं करता उससे गायिकी का हक छीन लेना चाहिए।
गत रविवार की रात जालंधर के नकोदर चौक के पास ज्योति नूरा व उनके साथियों ने एक शख्स से खूब मारपीट की, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। दरअसल, वह युवक ज्योति नूरां का फैन था और उससे फोटो खिंचवाने की जिद करने लगा तो इस दौरान ज्योति और उसके साथियों ने युवक पर हमला कर दिया। नूरां के साथियों ने फोटो खिंचवाने आए फैंस पर नशे की हालत में तलवारों से हमला कर दिया। सारी घटना की CCTV फुटेज भी सामने आई है। इस मामले में पुलिस ने घायल हुए सचिन बग्गा के बयानों के आधार पर शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है तथा CCTV फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।