यूपी में होने वाले उपचुनाव से पहले भाजपा नेता अपर्णा यादव ने अपने ससुर मुलायम सिंह यादव को लेकर एक बयान दिया है जिसे बैलेंस करने के लिए सपा को काफी मेहनत करनी पड़ेगी। दरअसल,  एक प्राइवेट चैनल के कार्यक्रम में अपर्णा यादव ने कह दिया, अगर नेता जी रहते तो हो सकता है कि सपा का बीजेपी में विलय हो जाता।

बता दें कि धरती पुत्र मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव पिछले कई साल से भाजपा के साथ मिलकर राजनीति कर रही हैं। हालही में भाजपा ने उन्हें उत्तर प्रदेश महिला आयोग का उपाध्‍यक्ष बनाया है। एक चैनल के कार्यक्रम में उन्‍होंने कहा, मैं सार्वजनिक मंच पर कहना चाहती हूं कि आदरणीय नेता जी ने सार्वजनिक रूप से आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की तारीफ की थी। हो सकता है कि वह रहते तो आगे चलकर कहते कि कहीं सपा शायद विलय कर रही होती।

अपर्णा यादव मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्‍नी हैं। 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले वह बीजेपी में शामिल हो गई थीं। लेकिन इससे पहले साल 2017 में उन्‍होंने यूपी विधानसभा चुनाव सपा के टिकट पर लड़ा था। बीजेपी में आने के बाद भी उन्‍हें लंबे समय तक न कोई विशेष पद मिला था न विधानसभा चुनाव में कहीं से टिकट मिला था।

 

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights