मुजफ्फरनगर। स्थानीय निकाय चुनाव में नामांकन भरने में अब केवल 3 दिन बाकी रह गए हैं, ऐसे में दोनों प्रमुख दलों भारतीय जनता पार्टी और सपा रालोद गठबंधन में अपने उम्मीदवारों को तय करने की रस्साकशी मची हुई है।
भारतीय जनता पार्टी ने मुजफ्फरनगर की 10 में से 9 नगर निकाय के लिए अपने प्रत्याशी तय कर क्षेत्रीय कार्यालय को भेज दिए हैं जबकि नगर पालिका परिषद मुज़फ्फरनगर के लिए भी अध्यक्ष पद के 6 प्रत्याशी शॉर्टलिस्ट कर लिए हैं। सूत्रों के मुताबिक प्रभारी सूर्यप्रकाश पाल समेत मंत्री संजीव बालियान और कपिल देव अग्रवाल ने दो दर्जन से अधिक दावेदारों में 6 नाम शार्ट लिस्ट कर लिए है, जिन्हे ऊपर भेज दिया गया है। ज़िले में संघ के प्रमुख स्तम्भ रहे ज्ञान चंद सिंघल ने अपनी पुत्रवधु का आवेदन ही वापस ले लिया है।
नगर में वार्ड सभासदों के लिए भी जमकर उठापटक मची हुई है और भारतीय जनता पार्टी के सभी दिग्गज नाम तय करने में फंसे हुए हैं, दोनों मंत्री मामले का सर्वसम्मत हल निकालने में जुटे हुए हैं, 17 अप्रैल तक नामांकन किया जा सकता है इसमें अब केवल 3 दिन शेष है। भारतीय जनता पार्टी और सपा रालोद गठबंधन पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा करने का दबाव है परंतु दोनों दलों के सामने ‘एक अनार सौ बीमार’ वाली स्थिति है।
भारतीय जनता पार्टी ने मुजफ्फरनगर नगर पालिका को छोड़कर बाकी जिले की खतौली नगर पालिका समेत आठ नगर पंचायतों के लिए अपनी सूची को अंतिम रूप दे दिया है लेकिन मुजफ्फरनगर शहर के लिए अभी पार्टी फंसी हुई है। भरोसेमंद सूत्रों के मुताबिक पार्टी ने अध्यक्ष पद के लिए आए दो दर्जन से ज्यादा दावेदारों में से 6 नाम फाइनल कर लिए हैं जिन्हें आलाकमान को भी भेज दिया हैं लेकिन सभासदों के नाम तय करने में पार्टी के सामने मुसीबत की स्थिति बनी हुई है, संभावना है कि शुक्रवार को पार्टी ज़्यादातर नाम फाइनल कर लेगी लेकिन विधिवत घोषणा शनिवार को होने की ही सम्भावना है।
भारतीय जनता पार्टी में जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला अपनी पत्नी सुनीता शुक्ला के लिए टिकट मांग रहे हैं, इनके अलावा रेनू गर्ग पत्नी राजीव मोहन गुप्ता, मितिका गर्ग पत्नी संजय गर्ग, बबीता तायल पत्नी श्री मोहन तायल, श्वेता कौशिक पत्नी शलभ कौशिक, दीपिका गोयल पत्नी राहुल गोयल, तुलसी भारद्वाज पत्नी जगदीश शरण, बबीता गुप्ता पत्नी मुकुट कुमार गुप्ता, सुनीता शर्मा पत्नी सलेक चंद, हिमानी शर्मा पत्नी पुनीत वशिष्ठ, उषा शर्मा पत्नी श्री भगवान शर्मा, सुधा शर्मा पत्नी अरविंद राज शर्मा, मीनाक्षी स्वरुप पत्नी गौरव स्वरूप, डोली गोयल पत्नी कुलदीप गोयल ,अलका अग्रवाल पत्नी संजय अग्रवाल, रक्षंदा गुप्ता पत्नी विकास अग्रवाल,अंजू बाटला पत्नी अशोक बाटला, अंशु पुरी पत्नी कुश पुरी, ममता अग्रवाल पत्नी दीप अग्रवाल, रीना अग्रवाल पत्नी अजय अग्रवाल, शालिनी शर्मा पत्नी आशुतोष शर्मा समेत भाजपा नेत्री गीता जैन, साधना सिंघल, सरिता शर्मा अरोरा, सरिता गौड़, एकता गुप्ता भी भाजपा के सिंबल पर चेयरमैन का चुनाव लड़ना चाहती हैं। इन सभी ने अपने आवेदन पार्टी के सभी ज़िम्मेदारों को दे रखे हैं।
भरोसेमंद सूत्रों के अनुसार पार्टी के जिला स्तर से इनमें से 6 आवेदनों को शॉर्टलिस्ट कर आगे भेज दिया गया है, जिनमें से ही किसी को अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ाया जाएगा। संभावना है कि शुक्रवार देर शाम या शनिवार तक पार्टी अपने अध्यक्ष पद की घोषणा कर देगी।
पार्टी के लिए सभासद का चयन करना भी बड़ा कठिन हो रहा है, कई ऐसे वार्ड हैं जिनमें पार्टी के सामने प्रत्याशी तय करना ज़्यादा कठिन हो रहा है। गांधी कॉलोनी का वार्ड है जिसके वर्तमान सभासद प्रेमी छाबड़ा है, इसी वार्ड से अमित पटपटिया भी नए दावेदार बनकर उभरे हैं। दोनों के बीच संघर्ष इतना कड़ा हो रहा है कि दोनों मंत्री ही फंसे हुए हैं।
बताया जाता है कि केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान जहां इस बार अमित पटपटिया को टिकट दिलाना चाहते हैं वही कपिल देव अग्रवाल के लिए प्रेमी छाबड़ा का टिकट काट पाना आसान नहीं है क्योंकि प्रेमी छाबड़ा,कपिल देव के बहुत नजदीकी माने जाते हैं, इन दोनों के टिकट को लेकर पार्टी में जबरदस्त रस्साकसी चली हुई है हालांकि पार्टी दोनों में से एक को टिकट देकर और दूसरे को नामित सभासद बनाने का भरोसा दे रही है, पर अभी मामला नहीं सुलझा है।
इसी तरह सभासद विवेक चुघ का वार्ड है, विवेक को टिकट नहीं मिल रहा है, विवेक के वार्ड से भोपा रोड पर व्यापार करने वाला प्रत्याशी आगे है वैसे पूर्व सभासद विवेक गर्ग भी इस वार्ड से टिकट के प्रमुख दावेदार के रूप में शामिल है। पार्टी अपने पुराने आधे सभासदों के टिकट फाइनल कर चुकी है जबकि कई के टिकट काट दिए गए है।
शहर नगर पालिका को छोड़कर खतौली नगर पालिका समेत जिले की बाकी सभी आठ नगर पंचायतों बुढ़ाना, शाहपुर, सिसौली, पुरकाजी, जानसठ, मीरापुर, चरथावल,भोकरहेड़ी में बीजेपी अपनी लिस्ट फाइनल कर चुकी है और इनमें से ज्यादातर वार्ड भी फाइनल हो चुके हैं जिनकी अधिकृत घोषणा किया जाना ही बाकी है।