मुजफ्फरनगर में सांड ने पटक-पटककर बाइक सवार की जान ले ली। युवक की मौत से नाराज ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। साथ ही पुलिस-प्रशासन से 10 लाख रुपए मुआवजे की मांग करने लगे। सूचना पर सीओ शकील अहमद एवं नायब तहसीलदार जसविंदर सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया।

बुधवार देर रात सलारपुर निवासी 20 वर्षीय नीशू पुत्र वेदपाल बाइक से मीरापुर जा रहा था। तभी गांव से जैसे ही रोड पर आया तो सड़क पर घूम रहे सांड ने बाइक सवार नीशू को टक्कर मार दी। जिससे वह नीचे गिर गया। इसके बाद सांड़ ने निशु को कई बार सींग पर ऊपर उठाकर पटका। जिसके चलते नीशू की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे। आक्रोशित ग्रामीणों एवं परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने आवारा पशुओं से छुटकारे की मांग करते हुए 10 लाख रुपए मुआवजा दिलाए जाने की मांग की। जाम की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जब आक्रोशित लोग नहीं माने तो सीओ शकील अहमद एवं नायब तहसीलदार जसविंदर सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को सरकार की ओर से मदद दिलाए जाने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।

ग्रामीणों का कहना है कि मुजफ्फरनगर में निराश्रित पशु बड़ी समस्या बनते जा रहे हैं। किसानों की फसल चौपट करने से लेकर लोगों को टक्कर मारकर उनकी जान तक ले रहे हैं। बाइक सवार को टक्कर मारकर उसकी जान लेने का यह सातवां मामला सामने आया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights