मुजफ्फरनगर की समाजसेवी टीम ने राष्ट्रभक्ति कार्यक्रम की कड़ी में शनिवार को मासिक राष्ट्रगान का आयोजन किया।कार्यक्रम गांधी कॉलोनी स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर पर हुआ। समर्पित युवा समिति एवं क्षेत्र के निर्दलीय निर्वाचित सभासद अमित पटपटिया और उनकी टीम ने सराहनीय योगदान दिया।
लोगों ने प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी और उनकी टीम को राष्ट्र वंदना की इस मुहिम के लिए सराहा। इस अवसर पर मनीष चौधरी ने कहा कि राष्ट्रगान के सहारे हमारा प्रयास पूरे समाज में एकता का संदेश पहुंचाना है। इसके लिए हमारी सरकार से मांग है कि राष्ट्रभक्ति और राष्ट्रीय प्रतीकों पर आधारित ऐसे कार्यक्रमों को एक आंदोलन के रूप में देश भर में लागू किया जाए।
मुजफ्फरनगर की समाजसेवी टीम युवाओं और सर्व समाज को राष्ट्रीय एकता से जोड़ने और सामाजिक मुद्दों के प्रति संवेदनशील बनाने के लिए मासिक राष्ट्रगान कार्यक्रम आयोजित कर रही है। शनिवार को समाजसेवी टीम ने लक्ष्मी नारायण मंदिर गांधी कॉलोनी पर मासिक राष्ट्रगान कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में समर्पित युवा समिति और क्षेत्रीय सभासद अमित का भरपूर सहयोग रहा। सभासद अमित पटपटिया ने समाजसेवी मनीष चौधरी और उनकी टीम का अपने क्षेत्र में स्वागत किया। इसके पश्चात मंदिर परिसर पर राष्ट्रीय ध्वज लहराने के साथ राष्ट्रगान संपन्न हुआ।
प्रमुख समाज सेवी मनीष चौधरी ने कहां की राष्ट्रध्वज तिरंगा हम सभी के मान सम्मान और स्वाभिमान का प्रतीक है। ऐसे में पूरे भारतवर्ष को तिरंगा एकता का संदेश देता है। बताया कि मंदिर और मस्जिद सहित गुरुद्वारों पर भी मासिक राष्ट्रगान कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को राष्ट्र के साथ जोड़ने का काम किया जा रहा है। सभासद अमित कुमार ने चलाए जा रहे कार्यक्रम की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रवाद से ओतप्रोत कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाएंगे।
कार्यक्रम में समाजसेवी टीम की ओर से भारत लोक सेवा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केपी चौधरी, योगेंद्र कुमार मुन्ना, संजीव देशवाल, गायक सतपाल सिंह के अलावा सुरेंद्र सिंह मुंजाल, घनश्याम ढींगरा, विवेक सभरवाल रोहन अरोरा, घनश्याम हसीजा, विक्की आनंद, तरुण अरोरा, विकास जैन सहित समर्पित युवा समिति के अनेक कार्यकर्ता और क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।