मुजफ्फरनगर में एकतरफा प्यार में पागल एक युवक ने रात के 2 बजे महिला को अश्लील मैसेज किए। विरोध करने पर आरोपी ने महिला को जान से मारने की धमकी देते हुए साक्षी हत्याकांड दोहराने की बात कही। घबराई महिला की शिकायत पर पुलिस ने छेड़छाड़ और धमकी देने का मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को दबोच लिया।
मुजफ्फरनगर शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी महिला की मुलाकात ढाई वर्ष पहले एक काम के सिलसिले में शोएब नाम के युवक से हुई थी। शोएब तभी से महिला को व्हाट्सएप पर गंदे मैसेज करने लगा था। जिसके बाद पीड़िता ने फोन पर उसका नंबर ब्लॉक कर दिया था।
महिला का आरोप है कि 2 दिन पहले आरोपी शोएब ने अनजान नंबर से रात के 2 बजे उसे कॉल की। महिला का कहना है कि शोएब ने उसके साथ अश्लील बातचीत की। जिसका विरोध करने पर उसने उसे जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि शोएब ने कहा कि या तो वे उसकी बात मान ले अन्यथा गैस का हाल साक्षी जैसा कर देगा।
महिला ने बताया कि उसके बाद उसे अन्य व्हाट्सएप नंबर से अश्लील मैसेज किए गए। जिसकी शिकायत करते हुए शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह चौहान का कहना है कि आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।