मुजफ्फरनगर में टेनरी उद्योग स्थापना का विरोध शुरू हो गया है। विभिन्न कॉलोनी वासियों ने उद्योग स्थापना से प्रदूषण की समस्या उत्पन्न होने की आशंका जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया। राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम को पत्र लिखकर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया है।
मुजफ्फरनगर विधानसभा क्षेत्र के मूसा शेर नगर में तस्मिया टेनरी उद्योग के नाम से एक फैक्ट्री की स्थापना किये जाने को लेकर समाचार पत्र में विज्ञापन प्रकाशित हुआ है। जिसके बाद से मूसा शेर नगर के आसपास बसी आवासीय कॉलोनियों के निवासियों में नई आशंका ने जन्म ले लिया है। कॉलोनी वासियों ने टेनरी उद्योग स्थापना का विरोध शुरू कर दिया है।
विरोध स्वरूप किये प्रदर्शन के दौरान आशंका जताई कि फैक्ट्री में प्रतिदिन 300 जानवरों के कटान की बात कही जा रही है। कहा की स्थापित होने वाली फैक्ट्री के आसपास दर्जनों पॉश आवासीय कालोनियों और स्कूल-कॉलेज है।
कहा कि इस तरह की फैक्ट्रियां मानकों का उल्लंघन कर पशु कटान करती हैं। उसी स्थिति में कॉलोनियों में विभिन्न प्रकार के प्रदूषण फैलने की आशंका है। बताया कि मूसा शेर नगर के आसपास द्वारका सिटी इंटीग्रेटेड टाउनशिप, हरि वृंदावन सिटी, ग्रीन सिटी, महादेवी रेजीडेंसी, ओम पैराडाइज आदि बड़ी और पॉश कालोनिया है। फैक्ट्री संचालन से इन कालोनियों में रहने वाले लोगों के लिए दिक्कत पैदा हो जाएगी।
राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने श्री हरि वृंदावन विकास समिति की ओर से जताई गई आशंका पर गंभीरता प्रकट करते हुए डीएम मुजफ्फरनगर को पत्र लिखा है। राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि कॉलोनी वासियों ने उनसे इस मामले में हस्तक्षेप की प्रार्थना की थी। जिस पर उन्होंने डीएम को पत्र लिखकर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।