मुजफ्फरनगर में किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत ने हंगामा करते हुए जिला पंचायत कार्यालय की बिजली कटवा दी। उन्होंने कहा कि किसान दिवस में आए किसानों को यदि पंखे की हवा नहीं मिलेगी तो वह जिला पंचायत कार्यालय में भी लाइट नहीं चलने देंगे। उन्होंने जिला पंचायत सभागार में किसान दिवस के मौके पर अधिकारियों के न आने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने घोषणा की कि 15 अगस्त को किसान ब्लॉक स्तर पर ट्रैक्टर रैली निकालेंगे।
मुजफ्फरनगर जिला पंचायत में महीने के हर तीसरे बुधवार को किसान दिवस का आयोजन किया जाता है। बुधवार को भारतीय किसान यूनियन से जुड़े किसान जिला पंचायत सभागार में पहुंच गए। लेकिन अधिकारियों के किसान दिवस में न पहुंचने पर हंगामा हुआ। भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीय प्रवक्ता और किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत किसान दिवस में जिला पंचायत सभागार पहुंचे तो पंखे बंद देख कर नाराज हो गए।
किसानों ने बताया कि जिला पंचायत सभागार की बिजली काट दी गई है। जिस पर वह हंगामा करते हुए सभागार से सटे जिला पंचायत कार्यालय पहुंचे और वहां की बिजली कटवा दी। चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि यदि किसान दिवस में किसान पंखे में नहीं बैठेंगे तो जिला पंचायत कार्यालय में भी पंखे नहीं चलेंगे। चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि आज किसान दिवस था लेकिन कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अधिकारियों के पास टाइम नहीं है। इसलिए वह वहीं पर बैठकर उनका इंतजार करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि अधिकारी तब भी नहीं आते हैं तो 22 जुलाई को शुक्रताल आ रहे मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में सभी किसान ट्रैक्टर लेकर पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त को किसान ब्लॉक स्तर पर ट्रैक्टर रैली निकालेंगे।