मुजफ्फरनगर में आयोजित ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम के समापन समारोह के अन्तर्गत ‘मेरी माटी मेरा देश’ एवं ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को सम्पूर्ण देश में उत्सवी ढंग से आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में एसएसपी संजीव सुमन ने पुलिस कार्यालय परिसर में मौजूद अधिकारी और कर्मचारीगण को शपथ दिलाई।
अमृत काल के पंचप्रण-विकसित भारत के लक्ष्य में भागीदारी, गुलामी की मानसिकता से मुक्ति, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व, देश की एकता और एकजुटता बनाए रखने एवं राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का पालन करने सम्बन्धी शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, पुलिस अधीक्षक यातायात सहित पुलिस कार्यालय पर नियुक्त समस्त अधिकारी- कर्मचारी मौजूद रहे। उधर नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज में पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने आजादी के 75वें आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मनाये जा रहे मेरी माटी मेरा देश अभियान का भव्य शुभारंभ किया गया। नगर पालिका कन्या इण्टर काॅलेज में वीर बलिदानियों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का शिलापट भी स्थापित किया गया। एक मुट्ठी मिट्टी हाथों में लेकर पंच प्रण लिया।
पालिका चेयरपर्सन ने सभी लोगों से इस अवसर पर देश के जाने और अनजाने स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन संघर्ष से प्रेरणा लेकर राष्ट्रोत्थान में योगदान करने के लिए आह्नान किया गया। सभी ने यहां मिट्टी कलश में एक मुट्ठी मिट्टी देश के वीर बलिदानियों को समर्पित करते हुए उनको नमन किया।