उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का एक वीडियो हाल ही में इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया है। यह वीडियो एक कॉलेज कैंपस का है, जिसमे एक लड़का अश्लील बोर्ड लेकर कैंपस में घूमता नजर आ रहा है। कॉलेज जैसी जगह में, जहां लड़के-लडकियां पढ़ने के लिए जाते है, वहां कुछ सनकियों द्वारा इस तरह की गलत हरकत को सोशल मीडिया ने भी हाथों हाथ लिया है। वहीं कॉलेज प्रशासन ने भी इस मामले में कड़ी कार्यवाही की है।
दरअसल, यह मामला मंडी कोतवाली क्षेत्र स्थित श्री राम कॉलेज का है। जहां तस्वीरों में दिख रहा सनकी युवक अपने हाथों में अश्लील पोस्टर लेकर पूरे कॉलेज कैंपस में घूम रहा है। इस पोस्टर में उसने लिखा है, ‘रशियन कहां मिलेगी’। वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि जिस दौरान यह पीली टीशर्ट और कैप में वाला लड़का यह आपत्तिजनक पोस्टर लेकर घूम रहा है, उस दौरान वहां कई छात्राएं भी मौजूद है। वह इस बोरड़ को पढ़ते ही असहज और शर्मिदा हो रही हैं।
बता दें कि इस युवक की यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ट्विटर पर सचिन गुप्ता इस वीडियो पर आपत्ति जताते हुए लिखते हैं, “मुजफ्फरनगर में रशियन कहां मिलेगी। श्रीराम कॉलेज मुजफ्फरनगर (UP) में ये लफंगा ऐसा पोस्टर लेकर घूम रहा है। और मकसद भी सिर्फ रील बनाकर कुछ व्यूज बटोरना होगा।” वहीं मुज़फ्फरनगर पुलिस ने भी इस मामले पर रीट्वीट करते हुए लिखा, “प्रकरण के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।”