मुजफ्फरनगर पुलिस ने अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दिया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 10 बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस ने मौके से दो पिस्टल और 3 तमंचे भी बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि बदमाश हथियार बनाकर उन्हें लोगों को ऑन डिमांड सप्लाई करते थे।
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि थाना चरथावल पुलिस ने एसएसपी के निर्देश पर बदमाशों के विरुद्ध सर्च अभियान चलाया था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी करते हुए अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री को पकड़ लिया। बताया कि पुलिस ने पाया कि थाना क्षेत्र चरथावल के डेरु चौकी से थोड़ा आगे चलकर बने पुल से रोहाना की ओर जाने वाले रास्ते पर बंद पड़े ईट भट्ठे में चोरी-छिपे हथियार बनाए जा रहे हैं।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से 10 बदमाशों को दबोच लिया। वहां से दो पिस्टल और तीन तमंचे तथा अवैध हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए। एसपी सिटी ने बताया कि मौके से इन 10 बदमाशों को दबोचा गया। जिनमें आरिफ पुत्र इरफान निवासी मोहल्ला सर्रफान कस्बा व थाना खतौली, तसलीम पुत्र शमीम अहमद निवासी गांव दतियाना, सलमान पुत्र इकरामुद्दीन निवासी मोहल्ला सराय वहलीम सोहराब गेट, मेरठ शामिल हैं।
विवेक पुत्र नरेश निवासी रामलीला टिल्ला, शाहजेब पुत्र दिलशाद निवासी लद्धावाला, फैसल पुत्र यूनुस निवासी दक्षिणी खालापार, अनस पुत्र इकरामुद्दीन निवासी सराय वहलीम सोहराब गेट मेरठ और कासिम पुत्र खुर्शीद निवासी श्यामनगर थाना लिसाड़ी गेट मेरठ, अब्दुल कादिर पुत्र ताहिर निवासी ग्राम शेरपुर तथा मोहित पुत्र पहल सिंह निवासी ग्राम तेजलहेडा जिला मुजफ्फरनगर को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, बदमाश अवैध हथियार बनाकर ऑन डिमांड 8 से 35 हजार रुपये की कीमत में बेचते थे।