मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के महावीर चौक स्थित से समाजवादी पार्टी के जिला मुख्यालय पर आज नगर निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी और रालोद गठबंधन प्रत्याशी लवली शर्मा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन विधिवत रूप से पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक ने फीता काटकर किया।
गठबंधन प्रत्याशी पति राकेश शर्मा ने कहा कि हम तो कर्म करने वाले लोग हैं। उन्होंने कहा कि हम जातिवाद और श्रम की बात करने वाले लोग नहीं है सबका साथ सबका विकास की नीति पर काम कर रहे हैं और उसी कार्य को करने का काम कर रहा हूं।
उन्होंने कहा कि मैं तो गरीब आदमी हूँ और वह उद्योगपति हैं। कहा कि जांच करा लो किसके पास कितनी सम्पति हैं। मैं तो साईकिल वाला हूँ और मर्सिडीज वाले से टक्कर है। राकेश शर्मा ने कहा कि पेट्रोल तो भाजपा वालों ने महंगा कर दिया। अब तो साइकिल ही चलाएंगे आगे भी साइकिल ही चलेगी।
उद्घाटन के दौरान संबोधित करते हुए सभी वक्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गौरव स्वरूप पर निशाना साधा और साथ ही सपा छोड़कर भाजपा में जाने वालों पर भी जमकर भड़के।