स्टेट जीएसटी विभाग की सचल दल टीम ने जनपद में नेशनल हाइवे सहित अन्य सड़कों पर बड़ा अभियान चलाया। पुलिस की मदद से टीम अधिकारियों ने 10 ट्रक बिना ई-वे बिल माल लेकर परिवहन करने वाले पकड़े है। ट्रकों में 60 लाख रुपये से अधिक का स्क्रैप, सरिया, पाइप, इंगट आदि माल भी वाहनों के साथ जब्त कर लिया गया है।
स्टेट जीएसटी विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर जेएस शुक्ला के निर्देश पर फर्जी बिलों पर माल लेकर परिवहन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया। टीम का नेतृत्व करते हुए उपायुक्त विवेक मिश्रा के साथ अन्य अधिकारी व पुलिस टीम ने खतौली से पुरकाजी बोर्डर तक जाल बिछाकर माल लेकर चलने वाले ट्रकों की जांच की। विभिन्न होटल-ढ़ाबों पर रूकने वाले ट्रकों की भी जांच की गई। जांच में टीम को बड़ी सफलता भी मिली। अलग-अलग जगह से 10 ट्रक पकड़े गए, जिनके पास ई-वे बिल नही था। इसके साथ जीएसटी चोरी कर बिलिंग भी फर्जी की गई थी। ऐसे ट्रकों को टीम अधिकारियों ने कब्जे में लेकर ट्रांसपोर्टनगर चैकपोस्ट और भोपा पुलिस थाने पर खड़े कराए और इनमें भरे माल की जांच शुरू कर दी। ज्वांइट कमिश्नर जेएस शुक्ला ने बताया दो दिन तक जांच कर यह ट्रक पकड़े गए हैं। इसके पास ई-वे बिल नहीं होने के साथ जीएसटी चोरी भी मिली है। पकड़े गए वाहनों में भरे माले की विस्तृत जांच की जा रही है, जिसके बाद जुर्माना लगेगा। ट्रकों में करीब 60 लाख रुपये के माल भरा हुआ है। जांच टीम में डीसी विवेक मिश्रा, संदीप किरण, प्रतिभा सिंह, वीपी सिंह आदि मौजूद रहे।