मुजफ्फरनगर। मुआवजे का इंतजार कर रहे बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के किसानों को जोर का झटका लगेगा। तीन श्रेणी में तय की गई मुआवजा राशि किसानों की अपेक्षा से बेहद कम है। पुरकाजी, मोरना, जानसठ में अधिक नुकसान हुआ है। एक बीघा खेत का अधिकतम मुआवजा 1200 रुपये दिया जाएगा।
बाढ़ से होने वाले नुकसान का मुआवजा निर्धारित कर दिया गया है। इसमें फसलों के लिए तीन श्रेणी बनाई गई। असिंचित जमीन पर किसानों को 6800 रुपये प्रति हेक्टेयर के हिसाब से मुआवजा दिया जाएगा। यानि प्रति बीघा करीब 454 रुपये। सिंचित जमीन के लिए 13 हजार 500 प्रति हेक्टेयर के हिसाब से मुआवजा दिया जाएगा। यानी नौ सौ रुपये प्रति बीघा ही किसानों को मिल सकेंगे।
जिस जमीन में किसान विभिन्न प्रकार की फसल ले रहे हैं, उनके लिए मुआवजा 18 हजार प्रति हेक्टेयर तक किया गया है। इन किसानों को भी अधिकतम 1200 रुपये प्रति बीघा के हिसाब से ही मुआवजा मिलेगा। एडीएम वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार ने मुआवजा राशि की पुष्टि की है।