मुजफ्फरनगर। थाना नई मंडी पुलिस ने रेलवे पुलिस बल के एक फर्जी दरोगा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से खाकी वर्दी, वर्दी में फोटो सहित फर्जी आईडी, स्टार आदि सामान बरामद किए। पुलिस के अनुसार युवक ने खुद को दरोगा बताकर शादियां की थी ओर अपनी पत्नियों से बेईमानी व जालसाजी कर लाखों रुपये की नकदी हडपी थी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना नई मंडी पर जे.जे. कालोनी बवाना दिल्ली निवासी एक महिला ने तहरीर देते हुए पुलिस को बताया था कि उसके पति तासीन चौधरी पुत्र मौ. जमशेद निवासी मखियाली थाना नई मण्डी ने खुद को आरपीएफ में दरोगा बताकर उससे शादी की।
तासीन ने अपने आपको फर्जी तरीके से क्राईम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेन्ट में बताया। आरोप है कि तासीन ने अपनी पत्नी से मारपीट व गाली गलौच की ओर बाद में शादी को छिपाकर व झाँसा देकर हरसौली थाना शाहपुर निवासी दूसरी युवती से शादी कर ली।
तासीन ने दोनों पत्नियों से लगभग 7.5 लाख रुपये हडप लिये तथा दूसरी पत्नी को फोन पर तलाक दे दिया।
पुलिस द्वारा इस संबंध में मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण एक्ट 2019 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। थाना नई मण्डी पुलिस ने आज फर्जी दरोगा को भोपा बस अड्डे से गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक खाकी वर्दी, एक फर्जी आईडी कार्ड व फोटो बरामद किए।फर्जी दरोगा को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक बबलू सिंह वर्मा, दरोगा गजेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल योगेश, हेड कांस्टेबल सुशील कुमार, कांस्टेबल मुनेन्द्र सिहं राणा, कांस्टेबल कुलदीप तथा कांस्टेबल रोहित कुमार शामिल रहे।