मुजफ्फरनगर। नव वर्ष की पूर्व संध्या पर पुलिस सुरक्षा व हादसों के मद्देनजर अलर्ट रही। खुफिया विभाग ने रेलवे स्टेशन व भीड़ वाले स्थानों, सार्वजनिक स्थलोंं पर चेकिंग अभियान चलाया। होटल, रेस्टोरेंट, सराय के संचालकों को चेतावनी दी कि वह अपने यहां नव वर्ष पर किसी को शराब न पीने दें। हाईवे, चौराहों व सार्वजनिक स्थलों पर भी पुलिस तैनात रही। कई स्थानों पर स्टंट कर रहे युवकों को पुलिस ने समझा कर वापस भेजा।
नव वर्ष पर हुड़दंगियों, दुपहिया वाहनों से स्टंट करने वालों पर नजर रखने व कार्रवाई के मद्देनजर पुलिस शाम के समय से अलर्ट रही। एसएसपी संजीव सुमन के आदेश पर सभी थानाें की पुलिस व शहर में पुलिस टीम के साथ खुफिया विभाग टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। शहर में टीम ने रोडवेज बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, सार्वजनिक स्थलों पर संदिग्धों से पूछताछ कर तलाशी भी ली। होटल, सराय, रेस्टोरेंट में ठहरे लोगों की आइडी देखी। संचालकों को चेतावनी दी कि वह अपने यहां किसी को भी शराब न पीने दें।
उधर, नव वर्ष पर हुड़दंग के मद्देनजर सतर्क रही। पुलिस ने चालकों को अपने दुपहिया वाहन तेजी से न चलाने की हिदायत भी दी। हाईवे पर सभी मुख्य स्थानों, चौराहों, होटल, रेस्टोरेंट के आसपास भी डायल 112 की टीम तैनात रही।