जनपद में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का जन्म दिवस किसान दिवस के रूप में मनाया गया। जनपद में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। मुजफ्फरनगर शहर में नुमाइश पंडाल में किसान मेला और संगोष्ठी का आयोजन ककया गया। राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने 54 किसानों को शाल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
नुमाइश पण्डाल मुजफ्फरनगर में किसान मेला एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने फीता काटकर एवं दीप प्रजर्वलत कर कार्यकम का शुभारम्भ किया गया। उन्होंने किसान मेले की प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। किसान मेले में स्वः चौधरी चरण सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला। कृषक मेले मे डीएम अरविन्द मल्लप्पा बंगारी द्वारा जनपद के कृषको से अनुरोध किया गया कि मेले में लगी प्रदर्शनी का अवलोकन करे। उन्होंने निर्देश दिए कि उप कृषि निदेशक कृषि विभाग में संचालित समस्त योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करे, जिससे के जनपद के कृषक लाभान्वित हो सके। उन्होंने किसानों से अपील की कि वह मिलेट्स के उत्पादो का अधिक से अधिक प्रयोग करे। राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल एवं जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल ने कृषि के 33 कृषको, मत्स्य के 04 कृषको, गन्ना के 15 कृषको, के०वी०के० बघरा के 02 कृषको को प्रशस्ति पत्र देकर एवं शॉल ओढाकर सम्मानित किया। किसान मेले मे भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी ने भी मेले का अवलोकन किया। किसान मेले का संचालन अरविन्द कुमार शर्मा ने किया। इस अवसर पर डीडीओ, उपनिदेशक कृषि प्रभात मालिक, धर्मेन्द्र मलिक, राष्ट्रीय प्रवक्ता भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) व ब्लाक प्रमुख, आत्मा प्रभारी के साथ-साथ किसान एवं जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।