मुजफ्फरनगर। मीरापुर में मेरठ मार्ग पर चेकिंग के दौरान लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बनाई स्टेटिक टीम ने एक फॉर्च्यूनर गाड़ी से लगभग 20 लाख का सोना बरामद किया है। रविवार शाम को थाना पुलिस व स्टेटिक टीम मीरापुर की मेरठ मार्ग पर गांव किथौड़ा के पास टूटी पुलिया पर चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान इस संयुक्त टीम ने एक फॉर्च्यूनर गाड़ी को रोका तो इस दौरान गाड़ी से लगभग 20 लाख रुपये का सोना टीम को बरामद हुआ।
पुलिस पूछताछ में जनपद बिजनौर के नगीना निवासी फहीम पुत्र खलील सोने के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। स्टेटिक टीम ने पुलिस की मौजूदगी में सोना जब्त कर लिया और स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया।