मुजफ्फरनगर के पुरबालियान गांव में चकबंदी की गति तेज करने व और कब्जा परिवर्तन को लेकर भारतीय किसान यूनियन राजनीतिक ने कलेक्ट्रेट पर धरना दिया। यूनियन नेता नीरज पहलवान के नेतृत्व में ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। किसानों की बात सुन डीएम ने चकबंदी को प्रभावित करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
मुजफ्फरनगर में शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के मंडल अध्यक्ष नीरज पहलवान के नेतृत्व में किसानों ने प्रदर्शन कर धरना दिया। किसानों ने जिले के गांव पुरबालियान की चकबंदी में किसानों की जमीनों पर चकबंदी विभाग के कर्मचारियों द्वारा कब्जे दिलाने और जिनकी जमीने छूटी है, उन्हें 6 महीने बाद भी जमीन नहीं मिलने के विरोध में प्रदर्शन किया। नीरज पहलवान ने कहा कि दबंग किसान गरीब किसानों की जमीन से जबरदस्ती फसल काट रहे हैं। जिसमें चकबंदी विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत है। किसानों को कब्जे नहीं मिल रहे हैं।
किसानों की समस्याओं का संज्ञान लेकर जिलाधिकारी ने किसानों से वार्ता कर संज्ञान लेते हुए चकबंदी के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कहा कि जिन किसानों की भूमि छूट चुकी है। उन्हें कब्जा दिलाया जाए और जो गांव में आपसी सहमति से चकबंदी प्रक्रिया के बारे में ग्राम वासियों की बात तय हुई है। अगर कोई उसको भंग करने का प्रयास करें तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाय।
धरना प्रदर्शन में अक्षय त्यागी, सुभाष प्रधान, विजेंद्र बालियान, कंवरपाल, अशोक, रमेश प्रधान, अशोक आर्य, राजन बालियान, संजय, राजीव बालियान व संदीप बालियान आदि मौजूद रहे।