मुजफ्फरनगर। कमिशन बढ़ाए जाने की मांग को लेकर राशन विक्रेताओं ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। चेतावनी दी है कि जब तक कमिशन नहीं बढ़ेगा हड़ताल जारी रहेगी। इस संबंध में मुख्यमंत्री के नाम डीएम को ज्ञापन दिया गया है।
ज्ञापन में कहा गया है कि प्रदेश में राशन विक्रेताओं को 90 रुपये क्विंटल कमिशन मिलता है। हरियाणा, गोवा, केरल में 200 रुपये क्विंटल मिलता है। महाराष्ट्र में 150 रुपये, राजस्थान में 125 रुपये क्विंटल मिलता है। गुजरात में कोटेदार को 20 हजार रुपये महीना दिया जाता है। अपनी मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भेजा। डीएम, डीएसओ और भाजपा जिलाध्यक्ष को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में हड़ताल की चेतावनी दी गई थी।