मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। मुख्तार ने कुछ दिन पहले कोर्ट में एप्लीकेशन देकर अपने लिए सुरक्षा की गुहार लगाई थी। इसके साथ ही उसने गंभीर आरोप लगाया था कि उसको खाने में धीमा जहर दिया जा रहा है। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक लेटर जारी किया है और सरकार पर जमकर हमला बोला है। लेटर में क्या लिखा है आइए जानते हैं…
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक लेटर जारी किया है और सरकार पर जमकर हमला बोला है। लेटर में अखिलेश ने लिखा है कि हर हाल में और हर स्थान पर किसी के जीवन की रक्षा करना सरकार का सबसे पहला दायित्व और कर्तव्य होता है। सरकारों पर निम्नलिखित हालातों में से किसी भी हालात में, किसी बंधक या कैदी की मृत्यु होना, न्यायिक प्रक्रिया से लोगों का विश्वास उठा देगा।
1. थाने में बंद रहने के दौरान
2. जेल के अंदर आपसी झगड़े में
3.जेल के अंदर बीमार होने पर
4.न्यायालय ले जाते समय
5.अस्पताल ले जाते समय
6.अस्पताल में इलाज के दौरान
7.झूठी मुठभेड़ दिखाकर
8.झूठी आत्महत्या दिखाकर
9.किसी दुर्घटना में हताहत दिखाकर
ऐसे सभी संदिग्ध मामलों में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की निगरानी में जाँच होनी चाहिए। सरकार न्यायिक प्रक्रिया को दरकिनार कर जिस तरह दूसरे रास्ते अपनाती है वो पूरी तरह गैर कानूनी हैं।
जो हुकूमत जिंदगी की हिफाजत न कर पाये उसे सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं।