सहारनपुर (मनीष अग्रवाल)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर के निर्देशन में चैकिंग संदिग्ध वाहन व्यक्ति व चोरी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी बेहट के निकट पर्यवेक्षण मे तथा मिर्जापुर थाना प्रभारी निरीक्षक बीनू सिंह के कुशल नेतृत्व में आज चैकिंग के दौरान चौकी बादशाहीबाग पर 04 अभियुक्त गण 1. वसीम पुत्र इसरार 2. समरेज पुत्र मुस्तकीम 3. मोनू कश्यप पुत्र कुसुमपाल 4. शाहरुख पुत्र जाकिर निवासी गण ग्राम फैजाबाद थाना मिर्जापुर जिला सहारनपुर को मय तीन अदद चोरी की मोटर साइकिल 1. हीरो स्पलेण्डर प्लस रंग काला रजि0न0 UP 11 C 1246 चैसिस नम्बर एमबीएलएचए 10 सीजीजी 4 सी07529 व इंजन नम्बर एचए 10ईआरजी 4 सी07382, 2. हीरो स्पलैण्डर प्लस रंग काला रजिस्ट्रेशन नम्बर एचआर02एई 3626, चैसिस नम्बर अपठनीय व इंजन नम्बर एचए11 ईवीएमएचके 65532 3. बुलैट मोटर साइकिल रंग काला रजिस्ट्रेशन नम्बर प्लेट पर नम्बर अंकित नहीं हैं, चैसिस नम्बर एमई 3यू 3 के 5 सी1 केसी 921568 व इंजन नम्बर यूके 5सी1 केसी 942171 जिन पर फर्जी नम्बर प्लेट लगी थी के साथ समय करीब 09.45 बजे गिरफ्तार किया गया। बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर अभि० गण 1. वसीम 2. समरेज 3. मोनू कश्यप 4. शाहरुख उपरोक्त के विरुद्ध थाना मिर्जापुर पर बीएनएस की धाराओं में मामला पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही कर मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
विवरण पूछताछ- पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्तगण ने एक स्वर में बताया कि साहब हम लोग चोरी की गयी मोटर साइकिल पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर सस्ते दामो में ग्राहको को बेच देते है हम कुछ आर्थिक लाभ हो
जाता है।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1-उ0नि0 नवीन कुमार सैनी थाना मिर्जापुर जिला सहारनपुर।
2.हेका0 धर्म सिंह थाना मिर्जापुर जिला सहारनपुर।
3 हेका0 धर्मेन्द्र सिंह थाना मिर्जापुर जिला सहारनपुर।
4.हेका0 धीरेन्द्र तोमर थाना मिर्जापुर जिला सहारनपुर।
5.का0 सूरज शर्मा थाना मिर्जापुर जिला सहारनपुर ।
6- का0 रवि कुमार थाना मिर्जापुर जिला सहारनपुर ।