उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद से एक शर्मनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक मासूम बच्चे को पड़कर लोग उसका हाथ और पैर बांधकर पिटाई कर रहे हैं। इस दौरान वहां मौजूद लोग हंसते नजर आ रहे हैं। वहीं पर मौजूद कोई यह पूरी घटना मोबाइल में कैद कर लिया।
अब वही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस द्वारा बताया गया कि इस मामले में पहले ही पीड़ित के पिता के तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह भी बताया गया कि एक आरोपी अभी फरार है उसकी तलाश की जा रही है।
यह पूरा मामला मोहल्ला जाेगियान के एक मेडिकल स्टोर का है। बताया जा रहा है कि मोहल्ले में नासिर नामक व्यक्ति की मेडिकल स्टोर की दुकान है और वह दस साल के एक बालक से अपनी दुकान की सफाई करवाया था। 20 बताया जा रहा है कि अगले दिन फिर नासिर ने उसे बच्चों को बुलाया और आरोप लगाया कि उसने उसकी दुकान से 25 हजार रुपए चोरी कर लिया है।
चोरी का आरोप लगाते हुए वहां मौजूद नासिर समेत पांच लोगों द्वारा मासूम बालक का हाथ पैर बांध दिया गया और लाठी डंडे से बेरहमी से पिटाई की गई। बताया जा रहा है कि उन लोगों ने मारपीट कर जब मासूम को छोड़ा तो मासूम अपने घर के लोगों को भी इसके बारे में नहीं बताया।
उसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो मासूम के पिता को इसके बारे में जानकारी मिली। मामले की जानकारी होने के बाद मासूम के पिता द्वारा थाने पहुंचकर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने मोहम्मद तारीक, अशफाक, खलीक और अतुल राठौर को गिरफ्तार कर लिया। मामले में एक अभियुक्त अभी भी फरार चल रहा है और पुलिस उसकी खोजबीन में जुटी हुई है।