मुजफ्फरनगर। रतनपुरी थाना क्षेत्र के बुढ़ाना -खतौली मार्ग पर माल से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग को तोड़ता हुआ नदी में समा गया पानी में डूबने से ड्राइवर की मौत हो गई है। पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। मौके पर जमा हुए स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने खोजबीन करते हुए ट्रक के भीतर फंसे चालक को गोताखोरों की सहायता से बाहर निकलवाया। उस समय तक चालक की मौत हो चुकी थी। ट्रक को क्रेन की सहायता से बाहर निकलवाने का काम चल रहा है। ट्रक और चालक की अभी पहचान नहीं हो पाई है।