नागरिकता संशोधन कानून मार्च के पहले हफ्ते में लागू हो सकता है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि अगले महीने के पहले सप्ताह सीएए के नियम लागू किये जा सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, मार्च के पहले हफ्ते या इसके बाद किसी भी दिन सीएए के नियम लागू कर दिये जाएंगे। नियम लागू होने के साथ ही सीएए कानून लागू हो जाएगा।
सीएए कानून यानी नागरिकता संशोधन कानून 2019 तीन पड़ोसी देशों पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश के उन अल्पसंख्यकों को भारतीय नागरिकता देने के लिए रास्ता खोलता है, जिन्होंने लंबे समय से भारत में शरण ली हुई है। इस कानून में किसी भी भारतीय चाहे वो किसी भी मजहब का हो, उसकी नागरिकता छीनने का कोई प्रावधान नहीं हैं।
बता दें कि जनवरी में एक मंच से केंद्रीय गृह मंत्रालय अमित शाह ने कहा था कि चुनाव से पहले सीएए को लागू कर दिया जाएगा। हालांकि, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सीएए का विरोध करती आई हैं। ममता ने कहा था कि वह किसी भी सूरत में सीएए को लागू नहीं होने देंगी। पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में सीएए बहुत बड़ा मुद्दा साबित हुआ था।