माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ के कई रिश्तेदार और गुर्गे जेल में बंद हैं। यह मामला बरेली जिले के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र का है। जहां थाना प्रभारी की ओर से फरवरी 2024 में अशरफ के साले सद्दाम, आतिन, दो जेल वार्डन समेत 10 अन्य के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था। आतिन को गिरोह का सक्रिय बदमाश और सद्दाम को सरगना दर्शाया गया। आरोप लगाया गया था कि इन सभी का संगठित सक्रिय गिरोह है, जो आपराधिक गतिविधियों एवं अवैध क्रियाकलापों में संलिप्त है। न्यायालय में अधिवक्ता ने दलील दी कि याची निर्दोष है। एक केस के आधार पर याची के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है। उस मामले में सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट से जमानत मिल चुकी है। जिसके बाद अब माफिया का गुर्गा जेल से बाहर हो जाएगा।