प्रयागराज। बहुचर्चित राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या मामले की जांच कर रही पुलिस के हाथ बड़ी सफलता मिली है। दरअसल, उमेश पाल हत्या मामले में माफिया बाहुबली अतीक अहमद के संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। इसी क्रम में आज पुलिस ने धूमनगंज इलाके में छापेमारी की। लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे विपक्षी पार्टियों ने केंद्र सरकार को घेरने के लिए रणनीति बनाने में जुट गई हैं। समाजवादी पार्टी ने अपने राजनीतिक प्रस्ताव में कहा है कि साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में सपा पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरेगी और भाजपा के मंसूबों को परास्त करेगी। पार्टी का मत है कि भाजपा को सत्ता बाहर का रास्ता दिखाना हमारा कर्तव्य भी है।