माफिया अतीक अहमद और अशरफ की 15 करोड़ की बेनामी जमीन का सौदा करने वकील विजय मिश्रा और आरफ की पत्नी जैनब फातिमा लखनऊ पहुंचे थे। 20 करोड़ में डील होनी थी। STF को इसकी भनक लगते ही पुलिस को सूचना दी गई और विजय मिश्रा लखनऊ के एक फाइव स्टार होटल से पकड़े गए, जबकि जैनब फातिमा फरार होने में कामयाब रही। पुलिस ने इन 15 करोड़ की संपत्तियों को अब कुर्क करने का प्लानिंग कर ली है।

IS-227 गैंग के गैंग लीडर अतीक अहमद पुत्र हाजी फिरोज अहमद निवासी 95 डी चकिया थाना खुल्दाबाद, के विरुद्ध धूमनगंज थाने में गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज है। इस अभियोग की विवेचना के दौरान पुलिस प्रशासन ने अतीक अहमद को अब तक 1800 करोड़ की संपत्तियां जब्त की हैं। गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत गैंग लीडर अतीक अहमद द्वारा अपराध जगत से कमाई गई इन इवैध संपत्तियों पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण का बुलडोजर गरज चुका है। लूकर गंज में अवैध कब्जे की जमीन छुड़वाकर उसपर योगी सरकार गरीबों के लिए 76 फ्लैट बनाकर चाबी दे चुकी है।

पुलिस की जांच में पता चला है कि गैंग लीडर अतीक अहमद ने अपना धन लगाकर 14 अगस्त 2015 को 14 गरीबों की कटहुला गौसपुर में स्थित अलग-अलग अराजियों जिसका कुल क्षेत्रफल 23447 वर्ग मीटर है को एक गरीब व्यक्ति के नाम पर जबरन खरीद लिया गया था। गरीबों को गन प्वाइंट पर रखकर यह खरीद डरा-धमकाकर की गई थी। इन जमीनों का पुलिस ने राजस्व विभाग द्वारा चिन्हीकरण कर लिया है। सर्किल रेट के हिसाब से इन जमीनों की कुल कीमत 12,42,69,100 रुपये है।

पुलिस उपायुक्त नगर दीपक भूकर ने बताया कि पुलिस आयुक्त को इन अराजियों का गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत जब्तीकरण की कार्यवाही करने की रिपोर्ट भेजी जा चुकी है। गैंग लीडर अतीक अहमद की अन्य बेनामी और नामी संपत्तियों की भी जांच कराई जा रही है। संज्ञान में आते ही अवैध रूप से अर्जित अन्य संपत्तियों पर भी गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अनुसार कार्यवाही करते हुए जब्तीकरण किया जाएगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights