बरेली। लाडली बेटी अपनी मां से इतना नाराज हो गई कि उसने एक सुसाइड नोट लिख डाला। मम्मी अपने हाथों से अब कफन भी ना देना। तुम खुश रहना। ये लिखकर युवती घर से लापता हो गई। उसके कमरे में एक सुसाइड नोट मिला है। पुलिस ने उसकी मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
आलमगीरीगंज के रहने वाले राहुल ने बताया कि उनकी बहन पूनम (28) 25 अप्रैल को दोपहर घर से कहीं चली गई थी। उसका मोबाइल भी घर पर है। उसके कमरे से एक पेज का सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट में लिखावट पूनम की है। पूनम अपनी मां और घर वालों से बहुत खफा थीं। इस वजह से उन्होंने घर छोड़ दिया। वह कहां है। यह किसी को नहीं पता है।
पूनम ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि तुम सब लोग परेशान थे, मेरे से और मैं भी बहुत परेशान हो गई थी। सभी के होते हुए भी मैं अकेली थी। इस घर की मैं खुशी नहीं देखती थी। अब सब खुश रहना। मैं भी अकेले रहकर थक गई और अब जीना नहीं चाहती। घर से इतना दूर मरने जा रही हूं कि तुम लोगों को मेरी लाश भी नहीं मिलेगी। मेरी जरूरत कभी नहीं देखी तो अब मम्मी तुम्हारी भी मुझे कोई जरूरत नहीं। मम्मी तुम्हारे हाथों से कफन भी नहीं डलवाना। अब तुम्हारा जो हो, उसके साथ खुश रहना…पूनम।