यूपी के हमीरपुर जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक कक्षा 6 में पढ़ने वाले छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी। बच्चे की फांसी लगाकर जान देने के पीछे की वजह जान कर आप हैरान रह जाएंगे। बच्चे ने इस तरह का खौफनाक कदम इसलिए उठाया क्योंकि उसकी मां ने उसे मोबाइल चलाने के लिए डांटा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दी है।
मां की डांट से दुखी हो कर प्रिंस बाथरूम में खुद को बंद कर लिया। कुछ समय बाद जब प्रिंस बाथरूम से बाहर नहीं निकला तो बड़े भाई अमन ने आवाज दी। कोई हलचल न होने पर बाथरूम के गेट के ऊपर बने रोशनदान से देखा तो अंदर प्रिंस का शव फांसी के फंदे से लटका था। इसपर बाथरूम का दरवाजा तोड़ उसे बाहर निकाला गया। लेकिन, तब तक देर हो चुकी थी और प्रिंस मर चुका था।
घटना के बाद पुरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मां खुद के डांटने पर अफ़सोस कर रही है। शव को बाहर निकालने के बाद पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि छात्र के फांसी लगाने के कारणों की जांच की जा रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights