— bunny (@bunnyAmnansh) May 27, 2023
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स ने ऐलान किया था कि महेश बाबू और पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म ‘एसएसएमबी 28’ अगले साल संक्राति 2024 के मौके पर रिलीज होने वाली है। वहीं टाइटल रिवील करने के लिए मेकर्स ने एक खास दिन को चुना है। खबरों के मुताबिक, मेकर्स ‘एसएसएमबी 28’ के टाइटल का ऐलान महेश बाबू के पिता सुपरस्टार कृष्णा की बर्थ एनिवर्सिरी पर करेंगे।
A Smashing 𝐌𝐀𝐒𝐒 Euphoria is all set to begin!! 🤩#SSMB28 Title will be revealed by all of you, SUPER FANS at 𝐓𝐇𝐄𝐀𝐓𝐑𝐄𝐒 near you on 𝟑𝟏𝐬𝐭 𝐌𝐀𝐘 in a Never before way! 🔥
Stay tuned for more exciting updates 😎
Super 🌟 @urstrulyMahesh #Trivikram @hegdepooja… pic.twitter.com/8ysogSlqFs
— Mahesh Babu Space (@SSMBSpace) May 26, 2023
आपको बता दें कि सुपरस्टार कृष्णा और महेश बाबू के पिता का निधन बीते साल ही हुआ था। उनकी मौत से एक्टर काफी टूट गए थे। वह बड़ी मुश्किल से इस गम से बाहर निकले हैं। अब वो अपने पिता की मृत्यु के बाद उनकी पहली बर्थ एनिवर्सिरी पर अपनी फिल्म के नाम के टाइटल का ऐलान करने वाले हैं।