हनुमानगढ़ी के संत राजू दास और समाजवादी पार्टी के बीच रार बढ़ती जा रही है। संत राजू दास के सोशल मीडिया पर जारी हुए बयान पर समाजवादी पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है। सपा महिला मोर्चा ने थाना राम जन्मभूमि अयोध्या में संत राजू दास के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी है। हालांकि, महिला मोर्चा की लिखित तहरीर को पुलिस ने ले लिया है, लेकिन अभी तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। इसको लेकर महिला मोर्चा की कार्यकर्ता काफी नाराज दिखाई दी।
आपको बता दें कि संत राजू दास पर सपा नेताओं के परिवार की महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है। दरअसल, कुछ दिन पहले राजू दास ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर फेके गए जूते को लेकर अखिलेश यादव पर जूते की पिटाई का बयान दिया था। इसके बाद जवाब में पवन पांडे का भी बयान आया था, जिसमें पवन पांडे ने भी राजू दास पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। साथ ही एक गंभीर बीमारी से पीड़ित होने का भी आरोप लगाया था।
अब संत राजू दास का इस बार महिलाओं पर बयान आते ही नया विवाद खड़ा हो गया है। राजू दास ने सपा नेताओं के परिवार की महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी की है, जिसको लेकर सपा की महिला मोर्चा ने थाना राम जन्मभूमि में राजू दास के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी है। वहीं, मामला सड़क से लेकर सदन तक पहुंचाने की कोशिश में समाजवादी पार्टी योजना तैयार कर रही है। क्योंकि हनुमानगढ़ी की महंत राजू दास उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी करीबी माने जाते हैं, ऐसे में इस बार के सदन में मुख्यमंत्री पर आरोप लगाने का बड़ा मौका गवाना नहीं चाहेंगे।