सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो सामने आया है। ये महिला मां सीता और भगवान राम के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी कर रही है। बताया जा रहा है कि महिला का नाम संगीत सिंह है। ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, संतकबीर नगर पुलिस ने ‘X’ पोस्ट करते हुए लिखा कि उक्त प्रकरण में थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर में अभियोग पंजीकृत कर अन्य विधिक कार्रवाई प्रचलित हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक मां सीता पर की गई अभद्र टिप्पणी से लोगों में काफी नाराजगी है। लोग पुलिस से महिला के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि इससे हमारी भावनाएं आहत हुई हैं, हम चाहते हैं कि महिला पर कठिन कार्रवाई हो, जिससे आगे कभी ऐसा करने की हिम्मत ना करें।

 

woman_indecent_comment_on_mother_sita.jpgसोशल पर एक्टिव रहती है महिला
सोशल मीडिया पर महिला काफी एक्टिव रहती है। वह लगातार इस तरह की वीडियो को बनाती रहती है। वीडियो में महिला पुलिस को भी धमकी दे रही है और ये भी कहती है सिर कटवा लें लेकिन झुंकेगे नहीं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights