उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक शख्स ने सरेराह महिला कांस्टेबल पर थप्पड़ जड़ दिए। इतना ही नहीं उसने महिला को सड़क पर घसीटा और उसके साथ मारपीट की। सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइक सवार महिला कांस्टेबल से कुछ कहता है जिसके बाद वह उसे पलटकर जवाब देती है। दोनों में कहासुनी के बाद दोनों के बीच मारपीट शुरू हो जाती है। झगड़ा बढ़ता देखकर आस-पास के लोग वहां जमा हो जाते हैं। ये देखकर बाइक सवार अपनी गाड़ी छोड़कर वहां से फरार हो जाता है।
जानकारी के मुताबिक, महिला सिपाही का नाम अमरीन है। बीते दिनों वह सिविल लाइन इलाके के एक मोहल्ले में सड़क पर चल रही थी तभी एक बाइक सवार वहां आ धमका। तहरीर के अनुसार 30 तारीख को शाम तीन बजे अपने मकान मालिक के यहां जा रही थी, तभी पांच-छह अज्ञात लोगों के संग खड़े इरफान और सालिम उसे आवाज लगाते हैं। फिर उसके पीछे आ जाते हैं और उसे बाइक स्टार्ट करने को कहते हैं। मना करने पर उनमें से एक शख्स उसे थप्पड़ जड़ देता है और गाली गलौज करने लगा।