प्रयागराज में महाकुंभ मेला के दौरान सर्दी का असर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। दो दिनों में कुल 11 लोगों को दिल का दौरा पड़ा, जिनमें से छह श्रद्धालु परेड मैदान स्थित केंद्रीय अस्पताल में और पांच सेक्टर-20 के सब सेंटर हॉस्पिटल में इलाज के लिए पहुंचे। राहत की बात यह है कि नौ श्रद्धालुओं को उपचार के बाद आराम मिल गया, जबकि दो को गंभीर हालत में एसआरएन अस्पताल रेफर किया गया।

रविवार को केंद्रीय अस्पताल का 10 बेड का आईसीयू वार्ड हृदय रोगियों से भर गया। चिकित्सकों का कहना है कि मौसम में लगातार हो रहे बदलावों के कारण हार्ट अटैक के मामले बढ़ रहे हैं, और श्रद्धालुओं को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए।
केस 1: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार निवासी गोपाल सिंह (43) अपने दोस्तों के साथ महाकुंभ में आए थे। रविवार सुबह उन्हें अचानक सीने में तेज दर्द हुआ, जिसके बाद उन्हें केंद्रीय अस्पताल लाया गया। जांच में कार्डियोजेनिक शॉक की समस्या पाई गई, लेकिन इलाज के बाद वह अब ठीक हैं।
केस 2: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एमपी के रायसेन निवासी संतदास जी मेला क्षेत्र के सेक्टर-21 में ठहरे हुए थे। रविवार सुबह साढ़े नौ बजे खाना खाने के बाद अचानक वह अचेत होकर गिर गए। उन्हें तत्काल केंद्रीय अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया।
केस 3: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ग्वालियर के श्याम लाल चंद्राणी (65) रविवार सुबह मेला क्षेत्र में टहल रहे थे, तभी उन्हें सीने में दर्द और चक्कर आने लगे। उन्हें सब सेंटर हॉस्पिटल लाया गया, जहां रायबरेली के एम्स की टीम ने जांच की और पाया कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा है। हालांकि, अब वह ठीक हैं।

 

ये लक्षण दिखने पर डॉक्टरों की सलाह लें

■सीने में जलन और दर्द होना 

■सीने पर दबाव महसूस होना 

■ सांस लेने में दिक्कत होना 

■ हाथ, कमर, जबड़े में दर्द

यह भी पढ़ें

 

कैसे करें दिल की सुरक्षा

■ कई परतों के कपड़े पहनकर शरीर को आरामदायक तापमान पर रखें। 

■ टोपी, दस्ताने लगाएं। 

■ समय पर दवाएं लें। 

■संतुलित आहार लें। 

■खूब पानी पिएं।

■नियमित जांच करवाएं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights