प्रयागराज में संगम के तट पर लगने वाले महाकुंभ मेले की तैयारियों के लिए केंद्र सरकार ने यूपी को 1500 करोड़ रुपये देने पर सहमति जताई है। केंद्र ने पिछली बार 1200 करोड़ रुपये दिए थे। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बुधवार को नई दिल्ली में आयोजित केंद्रीय कैबिनेट सचिव की बैठक के समक्ष महाकुंभ मेले की तैयारियों और उस पर खर्च संबंधी पूरा ब्यौरा प्रस्तुत किया।
मुख्य सचिव ने बताया कि महाकुंभ को दिव्य और भव्य बनाने पर करीब 6500 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया गया है। इसके लिए 405 परियोजनाओं को स्वीकृत किया गया है। बैठक में तय किया गया है कि रायबरेली से प्रयागराज को जाने वाले एक्सप्रेस वे को दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा।
दरअसल, यह एक्सप्रेसवे कई महीनों से अधूरा पड़ा है। इसी तरह प्रयागराज रिंग रोड का काम भी वांछित गति से नहीं चल रहा है। बैठक में तय किया गया कि आवागमन के लिए जरूरी है कि दिसंबर तक रिंग रोड का काम पूरा करा लिया जाए। इस संबंध में कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दे दिया गया है।