मुजफ्फरनगर। जनपद के थाना थाना शाहपुर क्षेत्र के गांव चांदपुर में गत रात्रि निकाली जा रही भगवान महर्षि कश्यप की शोभा यात्रा में हलके दरोगा ने बेरहमी से लाठी चार्ज करते हुए कश्यप समाज के लगभग एक दर्जन महिला एवं पुरुषों को घायल कर दिया।

कश्यप समाज के लोगों का आरोप है कि डीजे बंद कराने को लेकर पुलिस ने लाठीचार्ज किया उन्होंने कहा कि डीजे और महर्षि कश्यप शोभायात्रा की परमिशन पहले ही प्रशासन द्वारा ले ली गई थी। ग्रामीणों का आरोप है कि संजय शर्मा नामक एक दरोगा ने उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए लाठीचार्ज कर दी गुस्साए ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया।

इस दौरान एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव ने ग्रामीणों से मिलकर प्रकरण जाना और सीओ बुढाना को मामले की जांच के आदेश दे दिए। गुस्साए कश्यप समाज के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को 18 घंटे का समय देते हुए कहा यदि कार्यवाही ना हुई तो शाहपुर थाना क्षेत्र के बुढाना मार्ग को बंद कर प्रदर्शन की चेतावनी दी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights